मनू भाकर को मिला IOA प्रेसिडेंट का साथ, बोले- मंत्रालयों के इन बाबुओं को जानता हूं, मनू ने सही किया

ioa president on manu bhaker anil vij award money controversy
मनू भाकर को मिला IOA प्रेसिडेंट का साथ, बोले- मंत्रालयों के इन बाबुओं को जानता हूं, मनू ने सही किया
मनू भाकर को मिला IOA प्रेसिडेंट का साथ, बोले- मंत्रालयों के इन बाबुओं को जानता हूं, मनू ने सही किया
हाईलाइट
  • इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरिंदर बत्रा ने भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है।
  • बत्रा ने कहा कि मनू भाकर ने बहुत अच्छा काम किया है।
  • बत्रा ने विज पर तंज करते हुए कहा कि मैं इन बाबुओं को काफी अच्छे से जानता हूं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली युवा शूटर मनू भाकर ने हरियाणा सरकार पर इनामी राशि नहीं देने का आरोप लगाया था। अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरिंदर बत्रा ने भी इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बत्रा ने हरियाणा के खेल मंत्रालय पर तंज करते हुए कहा कि मैं इन बाबुओं को काफी अच्छे से जानता हूं और आप इनसे बात करके किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकते हैं। बत्रा ने कहा कि मनू भाकर ने बहुत अच्छा काम किया है। 

 

 

बत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने कई मंत्रालयों और बाबुओं को देखा है। आप उनके साथ काम करते समय कभी भी किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचते हैं। मुझे लगता है कि मनु भाकर ने सही किया। सोशल मीडिया इस तरह के मामलों से डील करने और इससे निपटने का सबसे सही तरीका है। हरियाणा सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और यही सबसे सही समय है कि वह अपने वादों को पूरा करे। 

वहीं इस मामले पर एक्शन लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनामी राशि देने की घोषणा की है। खट्टर ने कहा, मनू को डिपार्टमेंट के रूल के हिसाब से इनामी राशि दी जाएगी। मनू को ट्वीट नहीं करना चाहिए था। मुझे लगता है कि किसी को भी नियमों से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 

 

इससे पहले अनिल विज ने भी मनू भाकर को जवाब दिया। विज ने कहा कि मनू को उनसे माफी मांगनी चाहिए। सार्वजनिक ट्वीट करने से पहले उन्हें इस बारे में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से बात करनी चाहिए थी। जिस तरह का शब्द मनू ने इस्तेमाल किया, उसका मकसद केवल राज्य सरकार की छवि खराब करने का था। मनू को मेरे ट्वीट के अनुसार 2 करोड़ ही मिलेगा। खिलाड़ियों को अनुशासन की समझ होनी चाहिए। वह अनुशासन में रहकर अपने खेल पर ध्यान दें।

बता दें कि यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली युवा शूटर ने शुक्रवार को हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज पर निशाना साधा था। दरअसल, अनिल विज ने अक्टूबर में मनू के गोल्ड जीतने के बाद ऐलान किया था कि हरियाणा सरकार गोल्ड के लिए मनू भाकर को 2 करोड़ की राशि इनाम देगी। मनू ने अपने ट्वीट इसका जिक्र करते हुए लिखा है कि अनिल विज सर प्लीज इस बात की पुष्टि करें, कि क्या यह सही है या फिर एक जुमला...।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकेर ने यूथ ओलंपिक में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। इसके अलावा वह विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीत चुकी हैं। यूथ ओलंपिक में जीत के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने इनामी राशि की घोषणा की थी। अनिल विज ने लिखा था, पिछली सरकार में इनामी राशि मात्र 10 लाख हुआ करती थी। जबकि बीजेपी सरकार मनू भाकर को गोल्ड जीतने के लिए दो करोड़ रुपए देगी। हालांकि तीन महीने गुजर जाने के बाद भी मनू को यह राशि नहीं मिल पाई है। 

Created On :   5 Jan 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story