आईओए की कानून समिति, यूथ कमिशन का गठन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता आईओए की कानूनी समिति के कन्वेनर पद पर कायम हैं जबकि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर.के. आनंद समिति के चेयरमैन बरकरार है। समिति का गठन 2020-21 के लिए किया गया है।
भारतीय बास्केटबाल महासंघ के अध्यक्ष के. गोविंदराज, आईओए प्रीपरेशन समिति के उपाध्यक्ष प्रेम वर्मा और गेम्स तकनीकी समिति के चेयरमैन मुकेश कुमार को आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा द्वारा समिति के सदस्य के तौर पर चुना गया है।
आईओए ने अपने यूथ कमिशन को भी दोबारा बनाया है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के चेयरमैन दुष्यंत चौटाला को इसका चेयरमैन चुना गया है,जबकि भारतीय बैडमिंडन संघ (बीएआई) के उपाध्यक्ष विराज सागर दास, भारतीय ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर को चांद सिंह टकास और सिद्धार्थ भानोट के साथ समिति में चुना गया है।
Created On :   22 May 2020 7:30 PM IST