आईपीएल-13 : दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

- आईपीएल-13 : दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दुबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 47वें मैच में मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली अगर आज जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और इसके लिए जरूरी है कि वह अपना हर मैच जीते।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो हैदराबाद ने दिल्ली ने 15 रनों से हराया था। दिल्ली ने 11 मैचों में से सात जीते है जबकि हैदराबाद ने इतने ही मैचों में चार जीते हैं।
दिल्ली ने इस मैदान पर सात मैचों में से पांच जीते हैं और दो हारे हैं जबकि हैदराबाद ने नौ में से पांच जीते हैं और चार हारे हैं।
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   27 Oct 2020 7:31 PM IST