आईपीएल-13 : मुश्किल रास्तों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं कार्तिक

IPL-13: Karthik is ready to give his best in difficult paths
आईपीएल-13 : मुश्किल रास्तों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं कार्तिक
आईपीएल-13 : मुश्किल रास्तों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं कार्तिक

कोलकाता, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए रास्ता मुश्किल है क्योंकि इसके कारण खिलाड़ियों ने ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में बिताया है।

नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को पुष्टि कर दी है कि उनकी टीम के भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का दल अबुधाबी पहुंच गया है और होटल में अच्छी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है।

कोविड-19 के कारण इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

केकेआर डॉट इन ने कार्तिक के हवाले से लिखा है, यह आईपीएल अलग है। विश्व में जो हुआ उसने हमें दर्द दिया है, क्रिकेट खेलना निश्चित तौर पर चुनौती है, लेकिन हम समझते हैं कि जब हम मैच खेलेंगे तो हम अपने प्रशंसकों के चेहरों पर खुशी लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा, हां, बायो बबल रहेगा। हां, हमने काफी दिनों से मैच नहीं खेला है और बीते कुछ महीनों से ट्रेनिंग नहीं की है। हां, आगे का रास्ता मुश्किलों भरा रहेगा लेकिन हम वादा करते हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

वहीं कुलदीप यादव ने कहा, जब लॉकडाउन लगाया गया तब शुरुआत में तालमेल बिठाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि हम बाहर अभ्यास नहीं कर सकते। लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार हूं। अगर अगले सात दिन में मैच होता है तो मैं काफी खुश होऊंगा। मैं दोबारा मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हूं।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   21 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story