आईपीएल-13 : कोहली के लिए नहीं है छुट्टी, बेंगलोर ने शेयर की कप्तान की फोटो

IPL-13: No leave for Kohli, Bangalore shares captains photo
आईपीएल-13 : कोहली के लिए नहीं है छुट्टी, बेंगलोर ने शेयर की कप्तान की फोटो
आईपीएल-13 : कोहली के लिए नहीं है छुट्टी, बेंगलोर ने शेयर की कप्तान की फोटो

दुबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। रोज वर्कआउट की बात आती है तो विराट कोहली इससे कभी पीछे नहीं हटते हैं। अपनी शानदार फिटनेस के लिए मशहूर कोहली हर दिन अपनी फिटनेस पर मेहनत करते हैं।

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दुबई पहुंचे कोहली ने समय बर्बाद नहीं किया और होटल के कमरे के अंदर ही अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी।

आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने कप्तान की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है, कप्तान कोहली के लिए एक भी दिन छुट्टी नहीं है।

कोविड-19 के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है।

इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था। बाद में टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाने के बाद आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने विंडो निकाली।

एकेयू/आरएचए

Created On :   23 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story