आईपीएल-13 : वार्नर, साहा ने बनाया पावरप्ले का रिकार्ड

IPL-13: Warner, Saha set powerplay record
आईपीएल-13 : वार्नर, साहा ने बनाया पावरप्ले का रिकार्ड
आईपीएल-13 : वार्नर, साहा ने बनाया पावरप्ले का रिकार्ड
हाईलाइट
  • आईपीएल-13 : वार्नर
  • साहा ने बनाया पावरप्ले का रिकार्ड

दुबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा ने 77 रन जोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के 13वें सीजन का पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कायम किया।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी मैच में साहा और वार्नर ने शुरुआती 6 ओवरों में 77 रन जोड़े।

पावरप्ले में हैदराबाद का अब तका सर्वाधिक योगद 79 रनों का है, जो उसने 2017 में बनाया था।

66 रनों की पारी खेलने वाले वार्नर ने पावर प्ले के दौरान 54 रन बनाए और इस सीजन के लिहाज से एक नया कीर्तिमन स्थापित किया।

इस सीजन में इससे पहले पावरप्ले में सबसे अधिक 42 रन बनाने का रिकार्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था।

जेएनएस

Created On :   27 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story