IPL 2018 : नीलामी में टीम के लिए 80 करोड़ तक खर्च करने की लिमिट

IPL 2018 governing council a team expands 80 crore in auction
IPL 2018 : नीलामी में टीम के लिए 80 करोड़ तक खर्च करने की लिमिट
IPL 2018 : नीलामी में टीम के लिए 80 करोड़ तक खर्च करने की लिमिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले नए नियमों की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को हुई इस बैठक में गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी में होने वाले खर्च को लेकर एक अहम फैसला लिया है। फैसले के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइज़ीज नीलामी में अधिकतम 80 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इससे पहले तक यह रकम 66 करोड़ रुपए थी। साथ ही 2019 में यह रकम बढ़कर 82 करोड़ रुपये और 2020 में 85 करोड़ रुपये हो जाएगी।

‘रिटेंशन’ और ‘राइट टू मैच’

इस बार आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने फ्रेंचाइजीज को एक बड़ी सहूलियत देते हुए नए नियमों में ‘रिटेंशन’ और ‘राइट टू मैच’ नाम से दो नीतियां भी बनाई हैं। फ्रेंचाइजीज अपने अधिकतम 5 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए इन नियमों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए फ्रेंचाइजीज को ‘रिटेंशन’ पॉलिसी का प्रयोग नीलामी से पहले, जबकि ‘राइट टू मैच’ का प्रयोग नीलामी के दौरान करना होगा।

गवर्निंग कॉउंसिल के मुताबिक कुल 5 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए इन दोनों पॉलिसीज में से किसी भी एक के जरिए अधिकतम 3 खिलाड़ियों को ही वापस लाया जा सकता है। फ्रेंचाइजी कुल 5 पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकेंगे। इनमें से 3 को रिटेन किया जाएगा और 2 के लिए ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा

आसान शब्दों में ‘रिटेंशन’ और ‘राइट टू मैच’

आसान शब्दों में इसे ऐसे समझें कि अगर कोई फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों को ‘रिटेंशन’ पॉलिसी के जरिए टीम में बनाए रखता है, तो वह नीलामी के दौरान ‘राइट टू मैच’ पॉलिसी का इस्तेमाल कर अपने केवल 2 खिलाड़ियों को वापस ला सकता है। मगर कोई फ्रेंचाइजी ‘रिटेंशन’ पॉलिसी से 2 ही खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखता है तो उसे नीलामी के दौरान अपने 3 खिलाड़ियों को ‘राइट टू मैच’ पॉलिसी के जरिए वापस पाने का अधिकार होगा। गवर्निंग काउंसिल के अनुसार रिटेंशन किए गए 3 खिलाड़ियों में से टॉप-1 को फ्रेंचाइजी द्वारा 15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह रकम पिछले साल से 2.5 करोड़ रुपए ज्यादा है।

रिटेन प्लेयर्स के लिए शर्तें

- रिटेनिंग के लिए एक टीम के पास 33 करोड़ का कैप
- अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय क्रिकेटर। 
- अधिकतम दो विदेशी रखे जा सकते हैं। 
- अधिकतम दो अनकैप्ड क्रिकेटर को एंट्री।
- पहले रिटेन क्रिकेटर को 15 करोड़ रुपए मिलेंगे। 
- दूसरे रिटेन क्रिकेटर को 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
- तीसरे रिटेन क्रिकेटर को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। 
- 12.5 करोड़ रु. मिलेंगे पहले रिटेन क्रिकेटर को (अगर किसी टीम ने 3 की बजाय 1 या 2 खिलाड़ी ही रिटेन किए)।

खर्च

- 80 करोड़ (अधिकतम) खर्च कर सकेगी फ्रेंचाइजी अपनी टीम बनाने के लिए। 
- 20 लाख रुपए होगी नीलामी की रकम (अनकैप्ड प्लेयर के लिए भी)। पहले यह रकम 10 लाख थी।
- 25 खिलाड़ी टीम में रहेंगे अधिकतम। पहले से 2 कम। 
- 1 टीम को 8 विदेशी खिलाड़ी हर हाल में रखने होंगे। 
- किसी टीम में 18 खिलाड़ी से कम नहीं रखे जा सकेंगे।

Created On :   7 Dec 2017 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story