IPL 2018: आज सुपरसंडे, आरसीबी से भिड़ेंगे रॉयल्स, धोनी के 'धुरंधरों' से भिड़ेगी अश्विन की 'सेना'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला बेंगलुरू में शाम 4 बजे से तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच रात आठ बजे से चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
पहला मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में सुपरसंडे का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दोनों ही टीमों में अभी तक आईपीएल-11 में दो-दो मैच खेले हैं और उन्हें एक-एक मुकाबले में जीत मिली है। विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद अपना पिछला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 विकेट से जीता था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB के एबी डिविलियर्स और क्विंटन डीकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की थी तो वहीं उमेश यादव ने अपनी पेस का दम दिखाया था। हालांकि दोनों ही मैचों में कप्तान विराट कोहली के बल्ले से कोई खास पारी नहीं निकली है जिनसे आज के मैच में फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को भी अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था और इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को वर्षा बाधित मैच में 10 रनों से हराकर IPL-11 में पहली जीत हासिल की थी।
दूसरा मैच : धोनी के "धुरंधरों" से भिड़ेगी अश्विन की "सेना"
सुपरसंडे का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रात 8 बजे से चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अभी तक हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और उसकी कोशिश आज किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की होगी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
धोनी की मुश्किल
शुरुआती दो मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से आज भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मैदान पर उतरेगी लेकिन CSK के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के सामने आज के मैच में सबसे बड़ी मुश्किल टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना की कमी को पूरा करना होगा। सुरेश रैना चोट के चलते दो मैच नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स शुरुआत से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मुश्किल में है, पहले फॉफ ड्यूप्लेसिस और मुरली विजय चोटिल थे तो उसके बाद केदार जाधव चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए और अब सुरेश रैना का इंजर्ड होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
Created On :   15 April 2018 9:05 AM IST