IPL-2019 : चेन्नई और बेंगलुरु ने धोनी-कोहली को किया रिटेन, युवराज और गंभीर हुए बाहर

IPL-2019 : MS dhoni-virat Kohli retained by franchise teams, gautam gambhir-yuvraj singh releases
IPL-2019 : चेन्नई और बेंगलुरु ने धोनी-कोहली को किया रिटेन, युवराज और गंभीर हुए बाहर
IPL-2019 : चेन्नई और बेंगलुरु ने धोनी-कोहली को किया रिटेन, युवराज और गंभीर हुए बाहर
हाईलाइट
  • आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए 18 दिसंबर को होगी नीलामी
  • आठ टीमों ने 44 विदेशी खिलाड़ियों सहित 130 खिलाड़ियों को रिटेन किया
  • रिटेन खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने खर्च किए 510.75 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को टीम में रिटेन किया है। वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी गौतम गंभीर को और किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए 18 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन किए और रिलीज किए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। इन आठ टीमों ने 44 विदेशी खिलाड़ियों सहित 130 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों सहित 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हैदराबाद ने 20, दिल्ली ने 15 खिलाड़ियों, पंजाब ने 10 कोलकाता ने 13, मुंबई ने 18, राजस्थान ने 16 और बेंगलुरु ने 15 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया है। अब आईपीएल-12 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाली खिलाड़यों की नीलामी में 20 विदेशी और 50 भारतीयों सहित कुल 70 खिलाड़ी आठ फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाएंगे। 

वहीं मुंबई इंडियंस ने भी "हिटमैन" रोहित शर्मा को रिटेन किया है। धोनी और रोहित को 15-15 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, वहीं विराट कोहली को भी 17 करोड़ रुपए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु देगी। 15 करोड़ की रेस में ऋषभ पंत भी शामिल हैं। पंत को भी 15 करोड़ रुपए फीस दिल्ली टीम के द्वारा दी जाएगी। धोनी के अलावा चेन्नई ने सुरेश रैना को 11 करोड़ में रिटेन किया है।  किंग्स इलेवन पंजाब ने लोकेश राहुल को 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण को 12.50 करोड़ राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों खिलाड़यों को 12.50-12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पंड्या को 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स को 11 करोड़, हैदराबाद ने डेविड वार्नर को 12.50 करोड़ और मनीष पांडेय को 11 करोड़ में रिटेन किया है।

सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में 510.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। अब सभी टीमों के मिलाकर 145.25 करोड़ रुपए खाते में बाकी हैं। पंजाब के खाते में सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। दिल्ली के पास 25.50, राजस्थान के पास 20.95, बेंगलुरु के पास 18.15, कोलकाता के पास 15.20, मुंबई के पास 11.15, हैदराबाद के पास 9.70 करोड़ और चेन्नई के पास 8.40 करोड़ रुपए खाते में शेष हैं। 
 

Created On :   16 Nov 2018 9:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story