IPL Auction : गौतम गंभीर ने KKR से कहा था, मेरे लिए बोली मत लगाना

IPL Auction 2018 gautam gambhir drop sold by delhi daredevils after drop by kkr
IPL Auction : गौतम गंभीर ने KKR से कहा था, मेरे लिए बोली मत लगाना
IPL Auction : गौतम गंभीर ने KKR से कहा था, मेरे लिए बोली मत लगाना

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार IPL विजेता बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीद लिया है। दिल्ली ने गंभीर को 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा है। फेंस को उम्मीद थी कि ड्रॉप करने के बाद कोलकाता अपने इस सफल कप्तान को रिटेन जरूर करेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर के लिए अपना राइट टू मैच अधिकार इस्तेमाल नहीं किया। इस नीलामी के बाद केकेआर की काफी आलोचना भी हुई।

गंभीर को छोड़कर केकेआर को क्रिकेट फेंस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है। कड़ी आलोचना के बाद केकेआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फ्रेंचाइजी के सीईओ का वीडियो शेयर करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस वीडियो में केकेआर के मैनेजर यह दावा करते सुनाई दे रहे हैं कि खुद गौतम गंभीर ने ही उन्हें ना खरीदने के लिए कहा था। मैनेजर के अनुसार गंभीर ने मना किया था कि नीलामी के दौरान उनके लिए बोली ना लगाई जाए।

गंभीर के जाने पर केकेआर को खेद
केकेआर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वैंकी मैसूर ने वीडियो में गंभीर के बारे में काफी कुछ कहा है। वैंकी ने कहा कि नीलामी के दौरान राइट टू मैच अधिकार के जरिए गंभीर को खरीदने की हमारी योजना थी, लेकिन उन्होंने नीलामी से पहले हमसे बात की। उन्हें लगता है कि उनके सामने एक अलग चुनौती हो सकती है, लेकिन हमें नहीं पता वह क्या थी। उन्होंने हमसे सिफारिश की हम उनके लिए बोली न लगाएं और राइट टू मैच का इस्तेमाल करने से बचें। हमने उनसे कहा हम कभी भी किसी की प्रगति और आकांक्षाओं के रास्ते में नहीं आएंगे। शानदार 7 साल साथ रहने के बाद उनके जाने पर हमें खेद है।

वैंकी मैसूर के इस बयान के बाद गौतम गंभीर ने भी एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है। वीडियो के जरिए गंभीर ने कहा है कि केकेआर आपके प्रत्येक समर्थन के लिए शुक्रिया, कोलकाता और ईडन को मिस करुंगा। अब समय है प्रयास और वापस दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ रुख करने का। वापस आकर खुश हूं।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु में पहले दिन की ऑक्शन (नीलामी) खत्म हो गई है। आगे की नीलामी कल रविवार को सुबह 9 बजे से फिर शुरू होगी। इस ऑक्शन में 578 क्रिकेटर्स शामिल हुए हैं, इसमें से 361 प्लेयर्स इंडियन हैं, जबकि बाकी विदेशी हैं। पहले दिन 110 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया गया। जिनमें से 78 खिलाड़ी बिके हैं, 16 रिटेन किए गए, बाकि 32 खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला।

 

Created On :   27 Jan 2018 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story