पिता के पास है 80 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी, IPL में बेटा बिका सिर्फ 30 लाख में

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-11 के लिए हुए ऑक्शन में 169 प्लेयर्स को खरीदा गया। इन खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो अरबों रुपयों का मालिक है, लेकिन वो सिर्फ 30 लाख रुपए में बिका। इस खिलाड़ी का नाम है आर्यमान विक्रम बिड़ला। इनके पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट में शुमार हैं और इनकी प्रॉपर्टी भी 80 हजार करोड़ से ज्यादा है। ऑक्शन के पहले राउंड में आर्यमान को किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन दूसरे राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा। बता दें कि आर्यमान का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।
80 हजार करोड़ के मालिक हैं कुमार मंगलम बिड़ला
बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की टोटल प्रॉपर्टी 12.6 बिलियन डॉलर यानी 80,688 करोड़ रुपए है। अरबों की संपत्ति होने के बाद भी आर्यमान ने अपने दम पर क्रिकेट में नाम बनाना चुना। बताया जाता है कि क्रिकेट के लिए आर्यमान ने 20 साल की उम्र में मुंबई छोड़ दिया और मध्य प्रदेश आ गए। यहां उन्होंने इंदौर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेट खेला और जमकर प्रैक्टिस की।
चार्टर्ड प्लेन से इंदौर आते थे आर्यमान
आर्यमान विक्रम बिड़ला क्रिकेट के बहुत बड़े शौकीन हैं और इसके लिए उन्होंने मेहनत बहुत भी की है। इतना बड़ा बिजनेस एंपायर होने के बाद भी आर्यमान ने क्रिकेट को अपना करियर चुना और अपनी दम पर ही क्रिकेट में नाम कमाया। बताया जाता है कि आर्यमान जब मुंबई से इंदौर क्रिकेट खेलने आते थे, तो चार्टर्ड प्लेन से आया करते थे। आर्यमान ने एक इंटरव्यू में बताया कि था जब वो 8-9 साल के थे, तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसके बाद उन्होंने बाकी खेलों से नाता तोड़ते हुए क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सोचा।
डबल सेंचुरी लगाकर आए लाइम लाइट में
आर्यमान बिड़ला को सबसे पहले अंडर-19 टीम में जगह मिली और मध्य प्रदेश की तरफ से कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के 5 मैचों की 9 इनिंग्स में 602 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 सेंचुरी लगाई, जिसमें से एक डबल सेंचुरी भी थी। इसके साथ ही स्पिन बॉलिंग करते हुए भी उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे। इस टूर्नामेंट में आर्यमान ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ सबसे शानदार इनिंग खेली, जिसमें 388 बॉलों का सामना करते हुए उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई थी। इस शानदार परफॉर्मेंस के बलबूते ही उन्हें मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम :
स्टीव स्मिथ (कैप्टन), बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, जोफ्रा आर्चर, के गॉथम, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, अनुरीत सिंह, जहीर खान, श्रेयास गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, मिधुन, बैन लाफलिन, महिपाल, लोमरोर, आर्यमान बिड़ला, जतिन सक्सेना और दुश्मंता चमीरा।
Created On :   29 Jan 2018 3:41 PM IST