दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ईशांत

Ishant out of second test
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ईशांत
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ईशांत
हाईलाइट
  • दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ईशांत

क्राइस्टचर्च, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है।

ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की।

एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

सूत्र ने कहा, उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे।

ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है। नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है।

वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं।

Created On :   28 Feb 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story