ISL 2018 : जमशेदपुर ने रोमांचक मैच में दिल्ली डायनामोज को 3-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग (ISL) के चौथे सीजन में रविवार को जमशेदपुर ने अपने ही घर में दिल्ली डायनामोज को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पटखनी दे दी है। यह मैच काफी रोमांचक इसलिए भी रहा है, क्योंकि इस मैच के पहले हाफ के शुरुआती 22 मिनटों में दिल्ली डायनामोज 2-0 से आगे चल रही थी। इसके बाद जमशेदपुर टीम ने दिल्ली के गोल पर न केवल अंकुश लगाया बल्कि अपने भी 3 दनादन गोल दाग दिए। कह सकते हैं कि जमशेदपुर ने यह हारा हुआ मैच दिल्ली के मुंह से छीन लिया है।
IPL 2018 : नीलामी में लगेगी 578 खिलाड़ियों की बोली, युवी समेत इन दिग्गजों पर रहेगी नजर
जमशेदपुर एफसी ने दिल्ली डायनामोज के खिलाफ यह रोमांचक मुकाबला अपने ही घर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में जीता है। जमशेदपुर की तरफ से टिरी ने 29वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि यमनाम राजू ने 54वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। आसिम विस्वास के स्थान पर 67वें मिनट में मैदान पर आए त्रिंदादे गोंजाल्वेस ने 86वें मिनट में एक दनदनाता गोल दागकर जमशेदपुर को जीत दिलाई।
मैच में पहले हाफ के शुरुआती 22 मिनटों में दिल्ली डायनामोज 2-0 से आगे चल रही थी, उसके बावजूद वह यह मैच नहीं जीत सकी। दिल्ली की ओर से कालू उचे ने 20वें और 22वें मिनट में गोल करके शानदार शुरुआत दी थी और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराया, वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त
इस शानदार जीत के बदौलत जमशेदपुर ने तीन अंक हासिल किए और इसकी बदौलत मेजबान टीम 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उसे दो स्थान का फायदा हुआ है। दिल्ली की टीम पहले की तरह 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है। उसके 11 मैचों में सात अंक हैं।
Created On :   21 Jan 2018 11:29 PM IST