ISL-5 : ब्लास्टर्स ने जीत के साथ खोला खाता, एटीके को 2-0 से हराया

ISL-5  2018: kerala Blasters opened their account with win, beat ATK By 2-0
ISL-5 : ब्लास्टर्स ने जीत के साथ खोला खाता, एटीके को 2-0 से हराया
ISL-5 : ब्लास्टर्स ने जीत के साथ खोला खाता, एटीके को 2-0 से हराया
हाईलाइट
  • केरला के लिए मैच का पहला गोल 77वें मिनट में मातेक पोपलातनिक ने दागा
  • दूसरा गोल स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने 86वें मिनट में किया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। दो बार फ़ुटबाल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंचने वाली केरला ब्लास्टर्स ने लीग के पांचवें सीजन का आगाज जीत के साथ किया। ब्लास्टर्स ने शनिवार को मेजबान एटीके को 2-0 से शिकस्त दी। दो बार फाइनल में एटीके से हारने वाले केरला के लिए मैच का पहला गोल 77वें मिनट में मातेक पोपलातनिक ने दागा। वहीं दूसरा गोल स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने 86वें मिनट में किया और मेहमान टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 

मैच के पहले गोल में भी स्टोजानोविक की अहम भूमिका रही। उनके द्वारा सही समय पर लिए गए किक के गेरसन विएरा से डिफलेक्ट होने के बाद ही पोपलातनिक ने उस पर गोल दागा। इसके बाद स्टाजानोविक ने हालीचरण नारजारे के सटीक पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। नारजारे के नाम इस संस्करण का पहला एसिस्ट रहा।

इस तरह केरला ने मेजबान टीम के खिलाफ 11 मैचो में दूसरी जीत हासिल की। पांच मैचों में उसे हार मिली है जबकि चार बराबरी पर छूटे हैं। यह मैच अंडर-17 विश्व कप में भारत के लिए खेलने वाले धीरज के लिए यादगार रहा। इस मैच के जरिए उन्होंने आईएसएल में डेब्यू किया। मैच का पहला पीला कार्ड 20वें मिनट में एटीके के नोसैर अल मैमुनी को मिला।

केरला ने खेल की शुरुआत से ही एटीके पर दबदबा बनाए रखा था। पहला हाफ काफी हद तक केरला के नाम रहा लेकिन एटीके ने भी कई अच्छे मौके बनाए। गेंद पर ज्यादातर समय केरला का कब्जा रहा। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। संदेश झिंगन की टीम ने कई अच्छे मूव बनाए पर खाता नहीं खुला। 

नए मैनेजर की देखरेख में 25वें मिनट के बाद लय पकड़ने वाली मेजबान टीम 39वें मिनट में गोल करने के काफी करीब थी लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई। दूसरे हाफ के शुरुआती 20 मिनट में दोनों ही टीमों के प्रयास विफल हुए। इसी बीच दोनों टीमों ने कुछ बदलाव किए लेकिन एटीके द्वारा किए गए दो बदलावों के बावजूद केरला ने पहला गोल दागते हुए बढ़त हासिल कर ली। ऐसा लगा कि मेजबान टीम बराबरी का गोल करके मैच को रोमांचक बना देगी लेकिन इसी बीच स्टाजानोविक ने गोल करते हुए उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Created On :   30 Sept 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story