आईएसएल-6 : जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचना चाहेगा ओडिशा

ISL-6: Odisha would like to reach top-4 with a hat-trick of wins
आईएसएल-6 : जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचना चाहेगा ओडिशा
आईएसएल-6 : जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचना चाहेगा ओडिशा
हाईलाइट
  • आईएसएल-6 : जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचना चाहेगा ओडिशा (प्रीव्यू)

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में मेजबान ओडिशा एफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा। ओडिशा की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचने पर लगी हुई है।

घर के बाहर मैचों के साथ लीग में अपने अभियान की शुरूआत करने वाली ओडिशा ने इससे पहले पुणे को अपना घरेलू मैदान बना रखा था, जहां उसने कई मैच खेले थे। कोच जोसेफ गोम्बोउ की टीम अब अपना घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम लौट चुकी हैं, जहां उसने लगातार दो जीत दर्ज की है। ओडिशा ने यहां पहले मैच में जमशेदपुर को 2-1 से और फिर चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराया है।

दूसरी तरफ मुंबई सिटी लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपने पिछले मैच में एटीके से हार गई थी। टीम पिछले सात मैचों में केवल एक बार हारी है और वह 11 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

ओडिशा की टीम भी 11 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर हैं और टीम के मुंबई सिटी के मुकाबले एक अंक कम है। मेजबान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि इस सीजन में वह मुंबई सिटी को घर से बाहर 4-2 से हरा चुकी है।

गोम्बोउ का मानना है कि अपने घरेलू समर्थकों के सामने होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाडियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है। यह छह अंकों वाला मैच है और यह टॉप-4 के लिए है। शनिवार को लीग का दो-तिहाई समय समाप्त हो जाएगा। हमें विश्वास है कि हम कड़ी मेहनत कर रहे है। खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए बेताब है और मुझे लगता है कि हम एक अच्छा काम कर सकते है।ह्व

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि काफी समय से हमने घरेलू मैच नहीं खेले है। हमने घर के बाहर 10 मैच खेले हैं। उसके बाद यहां आना और फिर लोगों का समर्थन का मिलना अच्छा है। आखिरकार हम घर में खेल रहे हैं और हमारे लिए यह अतिरिक्त प्रेरणादायी है।

मुंबई सिटी के सहायक कोच मार्को लीटे का मानना है कि टीम के लिए यह जरूरी है कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा, उनके पास एक बहुत अच्छी टीम है। वे आम चीजें करते हैं, लेकिन वे काफी प्रभावशाली होते हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच को असंतुलित कर सकते हैं। उनके पास उनके हथियार हैं और हमारे पास हमारे अपने। उनके पास भारतीय और विदेशी के रूप में अच्छे खिलाडी हैं। लेकिन हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। ह्व

ओडिशा के लिए एरिडेन संताना अब तक छह गोल और एक असिस्ट कर चुके हैं। वहीं, पाउलो मकाडो का चोटिल होना, मुंबई के लिए निराशाजनक है क्योंकि मिडफील्ड में वह मुख्य खिलाड़ी थे। लेकिन इन फॉर्म अमीने चेरमिती और पिछले सीजन के टॉप स्कोरर मोदौ सोगोउ के रहने से मुंबई को मजबूती मिलेगी।

 

Created On :   10 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story