आईएसएल : जमशेदपुर एफसी से जुड़े अनुभवी गोलकीपर टीपी रेहनेश

ISL: veteran goalkeeper TP Rehnesh associated with Jamshedpur FC
आईएसएल : जमशेदपुर एफसी से जुड़े अनुभवी गोलकीपर टीपी रेहनेश
आईएसएल : जमशेदपुर एफसी से जुड़े अनुभवी गोलकीपर टीपी रेहनेश
हाईलाइट
  • आईएसएल : जमशेदपुर एफसी से जुड़े अनुभवी गोलकीपर टीपी रेहनेश

जमशेदपुर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने टीपी रेहनेश के साथ लीग के आगामी सीजन के लिए करार किया है।

टीम के पास पवन कुमार के पास पहले से ही एक गोलकीपर है और अब अनुभवी रेहनेश के आने से टीम को एक और मजबूत विकल्प मिला है।

रेहनेश के पास आठ साल का अनुभव है। उन्होंने आईएसएल के 128 मैचों में 35 क्लीन शीट हासिल किए हैं।

रेहनेश ने कहा, मैंने सुना भी है और देखा भी है कि जमशेदपुर कितना शानदार क्लब है। क्लब का विजन, सुविधाएं, खिलाड़ियों के साथ शानदार व्यवहार, युवा, जमीनी स्तर पर फुटबाल काफी मशहूर हैं और फुटबाल जगत में उनका सम्मान किया जाता है।

उन्होंने कहा, झारखंड के फुटबाल प्रेमी काफी मुखर, जुनूनी और समर्थन देने वाले हैं। मैं इस क्लब के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित और गर्व महसूस कर रहा हूं।

रेहनेश ने अपने करियर की शुरुआत ओएनजीसी के साथ की थी।

एकेयू/आरएचए

Created On :   8 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story