ISSF World Cup 2019: अनीश, मनु और हीना का निराशाजनक प्रदर्शन

ISSF World Cup 2019: Anish Bhanwala finishes fifth, Manu Bhaker, Heena Sidhu fizzle out in qualifiers
ISSF World Cup 2019: अनीश, मनु और हीना का निराशाजनक प्रदर्शन
ISSF World Cup 2019: अनीश, मनु और हीना का निराशाजनक प्रदर्शन
हाईलाइट
  • अनीश भानवाल पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 5वें स्थान पर रहे
  • भारत की मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल राउंड में नहीं पहुंच पाईं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट अनीश भानवाल कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 5वें स्थान पर रहे। इस इवेंट में जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज ने पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता। चीन के जुनमिन लिन ने सिल्वर और कोरिया के जुनहोंग किम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

अनीश फाइनल राउंड में कुल 14 का ही स्कोर कर पाए। क्वालीफिकेशन राउंड में अनीश ने 588 का स्कोर किया जो नेशनल रिकार्ड भी है। अनीश के अलावा आदर्श सिंह और अर्पित गोयल भी इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन यह दोनों फाइनल में नहीं पहुंच पाए। क्रिस्टियन ने फाइनल राउंड में 35 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं जुनमिन ने 31 के स्कोर के साथ सिल्वर और जुनहोंग ने 22 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

वहीं, भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल राउंड में नहीं पहुंच पाई। मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वें स्थान पर और सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं। इस इवेंट का गोल्ड मेडल हंगरी की वेरोनिका ने जीता। वहीं चीन की वु चाइ यिंग ने सिल्वर और दक्षिण कोरिया की किम बोमी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। फाइनल राउंड में वेरोनिका का स्कोर 245.1, वु चाइ का स्कोर 238.4 और किम का स्कोर 218.3 अंक रहा। महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में भारत की एन. गायत्री 1.163 के स्कोर के साथ 36वें और सुनिधि चौहान 1.156 के स्कोर के साथ 49वें स्थान पर रहीं। चीन साल के पहले ISSF वर्ल्ड कप में 14 में से 5 टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुका है। वहीं पदक तालिका में हंगरी 3 गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर मौजूद है। 

Created On :   27 Feb 2019 5:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story