युवा खिलाड़ियों के लिए मुश्किल समय है : गोपीचंद

It is a difficult time for young players: Gopichand
युवा खिलाड़ियों के लिए मुश्किल समय है : गोपीचंद
युवा खिलाड़ियों के लिए मुश्किल समय है : गोपीचंद
हाईलाइट
  • युवा खिलाड़ियों के लिए मुश्किल समय है : गोपीचंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने माना है कि कोविड-19 के कारण जो मौजूदा स्थिति है, वो युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं है। इस समय जो खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक की लाइन में हैं, राष्ट्रीय शिविरों में उन्हें ही प्राथमिकता मिल रही है। गोपीचंद ने आईएएनएस से कहा, हम खेल में सामान्य स्थिति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे मे युवा खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल समय है। मौजूदा समय में यह काफी मुश्किल लग रहा है।

जहां तक बैडमिंटन नेशनल कैम्प की बात है जो साई द्वारा हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी में एक जुलाई से शुरू होना था वह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि तेलंगाना सरकार ने इसके लिए मंजूरी नहीं दे रही है। गोपीचंद ने कहा, जैसे ही सरकार हमें मंजूरी दे देगी, हम जल्दी से जल्दी अभ्यास पर लौटेंगे। ट्रेनिंग कैम्प शुरू करने को लेकर हम सरकार की खेल संबंधी गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ी इस समय अपनी क्षमता के हिसाब से ट्रेनिंग कर रहे हैं और गोपीचंद उनके नियमित संपर्क में हैं।

 

Created On :   25 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story