विश्व में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं : भुवनेश्वर

It is not possible to shine balls with sweat everywhere in the world: Bhubaneswar
विश्व में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं : भुवनेश्वर
विश्व में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं : भुवनेश्वर
हाईलाइट
  • विश्व में हर जगह पसीने से गेंद चमकाना संभव नहीं : भुवनेश्वर

कोलकाता, 12 जुलाई, (आईएएनएस)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि सलाइवा बैन के बाद विश्व में हर जगह गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी भी जगहें हैं जहां ज्यादा पसीना नहीं निकलता।

भुवनेश्वर ने पहले कहा था कि सलाइवा बैन के बाद आईसीसी को गेंद को चमकाने के लिए कुछ और विकल्प के बारे में सोचना होगा। आईसीसी ने कोविड-19 के कारण सलाइवा के उपयोग को बैन कर दिया है।

कुमार ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, विश्व में हर जगह पसीना आए, यह संभव नहीं है। निश्चित तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उम्मीद है कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी।

भुवनेश्वर ने इससे पहले गेनएक्सेस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा था, मुझे उम्मीद है कि आईसीसी कुछ आर्टिफिशियल तरीका लेकर सामने आएगी जिससे हम गेंद को चमका सकें। आप जब स्विंग होने वाले परिस्थितियों में जैसे इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हैं तो आपको इसकी जरूरत होती है।

Created On :   12 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story