जाफर के नाबाद शतक से विदर्भ मजबूत, 53 वां शतक जमाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शेष भारत के विरुद्ध ईरानी ट्रॉफी मैच में विस्फोटक आगाज करते हुए विदर्भ ने साबित कर दिया कि उसका रणजी ट्रॉफी पर कब्जा करना कोई तुक्का नहीं था। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा स्थित मैदान पर बुधवार से आरंभ हुए मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम ने दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (नाबाद 113) के शानदार शतक और कप्तान फैज फजल की 89 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत दो विकेट पर 289 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। घरेलू क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी 40 वर्षीय जाफर ने प्रथम श्रेणी का अपना 53वां शतक जमाया और इसके साथ ही अब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं।
ईरानी ट्रॉफी : शेष भारत को टक्कर देते हुए मेजबान टीम ने किया विस्फोटक आगाज
वीसीए की सपाट पिच पर मुंबई रणजी चैंपियन टीम के पूर्व कप्तान वसीम जाफर ने अपने अनुभव को भुनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंेने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 242 मैचों में 17937 रन बना लिए हैं। रणजी सत्र में विदर्भ के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले जाफर ने अपने फॉर्म को ईरानी ट्रॉफी में भी जारी रखा। अपनी नाबाद शतकीय पारी में जाफर ने 166 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके तथा एक छक्का लगाया है।
शतक से चूके कप्तान फैज फजल
कप्तान फजल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 190 गेंदों पर 89 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। 32 वर्षीय फजल का यह 33वां अर्धशतक था और उनके अब प्रथम श्रेणी में 6895 रन हो गए हैं। उनका दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र 11 रन से अपना 17वां शतक बनाने से चूक गए। जाफर और फजल ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। इससे पहले फजल ने संजय रामास्वामी के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। 22 वर्षीय रामास्वामी ने 111 गेंदों में छह चौकों और एक छक्का की मदद से 53 रन बनाए जो उनका सातवां प्रथम श्रेणी अर्धशतक था।
शेष भारत के गेंदबाजों को करना पड़ा संघर्ष
शेष भारत के गेंदबाजों को दिनभर संघर्ष करना पड़ा। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फजल को आउट किया जबकि एक अन्य ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने संजय का विकेट लिया। विदर्भ का दूसरा विकेट 218 के स्कोर पर गिरा। जाफर ने इसके बाद गणेश सतीश के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 71 रन जोड़ डाले। सतीश ने 74 गेंदों पर नाबाद 29 रन में चार चौके लगाए। अश्विन को 25 ओवर में 66 रन पर एक विकेट और जयंत को 18 अोवर में 73 रन पर एक विकेट मिला।
टॉस जीतना रहा फायदेमंद
िवदर्भ के बल्लेबाजों ने घरेलू परिस्थितिओं को भुनाते हुए टॉस जीतने का पूरा फायदा लिया। उसके सलामी बल्लेबाजों रामस्वामी संजय और फैज फजल ने टीम ने बढ़िया शुरुआत दिलाई और आंखें जमने के बाद आसानी से मैदान के चारों ओर रन बनाए। नई गेंद से भी शेष भारत की गेंदबाजी कमजोर नजर आई। हालांकि शेष भारत पूरी तरह से रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर था, लेकिन विदर्भ के बल्लेबाजों ने उनका सामना बड़े ही धैर्य के साथ किया।
ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की रहेगी कोशिश : फैज
दिन के खेल की समाप्ति के बाद कप्तान फजल ने कहा िक मैच के दूसरे दिन टीम का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा। मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए शेष भारत पर दबाव बनाने के पक्ष में है। टीम की कोशिश यह रहेगी कि उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़े। कप्तान फैज ने विदर्भ के स्कोर को मजबूती देने के लिए वसीम जाफर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी पारी ने बड़े स्कोर की नीव रख दी है। फैज ने खुद के 89 के स्कोर पर आउट हो जाने के कारण को गलत शॉट सिलेक्शन बताया। उन्होंने कहा कि अगर मैं भी शतक जड़ने में सफल हो जाता, तब टीम को और अधिक मजबूती मिलती।
स्कोर बोर्ड
विदर्भ रन गेंद 4 6
फैज कै. सैनी बो. अश्विन 89 190 6 1
संजय कै. समर्थ बो. यादव 53 111 6 1
वसीम जाफर नाबाद 113 161 16 1
गणेश सतीश नाबाद 29 74 4 0
अतिरिक्त : 5, कुल : 90 ओवर में 2 विकेट पर 289 रन, विकेट पतन : 1-101, 2-218, गेंदबाजी : नवदीप सैनी 15-3-46-0, सिद्धार्थ कौल 14-2-44-0, रविचंद्रन अश्विन 25-1-66-1, शाहबाज नदीम 18-2-56-0, जयंत यादव 18-2-73-1.
Created On :   14 March 2018 10:09 PM IST