जमशेदपुर एफसी ने गोलकीपर पवन को अपने साथ जोड़ा
जमशेदपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने लीग के आगामी सीजन के लिए अनुभवी गोलकीपर पवन कुमार के साथ करार करने की घोषणा की है।
पवन का जमशेदपुर एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है और अब वह 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। पवन इससे पहले, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ थे, जहां उन्होंने दो सीजन तक 18 मैचों में 46 सेव और छह क्लीन शीट किए थे।
30 साल के पवन ने 2018-19 सीजन में पहली बार नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को प्लेआफ में पहुंचाने में मदद की थी।
पवन ने जमशेदपुर एफसी से जुड़ने के बाद कहा, मुझे जमशेदपुर से जुड़ने की खुशी है। पिछले तीन सीजन से क्लब को आगे बढ़ते हुए देखना शानदार रहा है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि मैं जानता हूं कि हम भारत के चैंपियन बनने की अपनी खोज में आईएसएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं।
ईजेडए/आरएचए
Created On :   24 Aug 2020 6:30 PM IST