जमशेदपुर एफसी ने नेरिजुस वालस्किस के साथ किया करार

Jamshedpur FC signs agreement with Nerijus Valaskis
जमशेदपुर एफसी ने नेरिजुस वालस्किस के साथ किया करार
जमशेदपुर एफसी ने नेरिजुस वालस्किस के साथ किया करार

जमशेदपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसएी ने नेरिजुस वालस्किस के साथ दो साल का करार किया है। वालस्किस लीग के 2019-20 सीजन के गोल्डन बूट विजेता है।

वालस्किस इससे पहले मौजूदा उपविजेता चेन्नइयन एफसी के के साथ थे और उन्होंने सीजन में क्लब के लिए 15 गोल और छह असिस्ट किया था।

वालस्किस ने कहा, मैं जमशेदपुर जैसे फुटबॉल शहर के लिए खेलने के लिए रोमांचित हूं। शहर में फुटबॉल की विशाल विरासत है और मैं प्रशंसकों के लिए प्रतिष्ठित आईएसएल ट्रॉफी जीतने में मदद करना चाहता हूं। इस क्लब में बहुत बड़ी महत्वाकांक्षा है और मैं एक रोमांचक भविष्य की शुरूआत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।

चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने कहा, नेरिजुस एक अनुभवी स्ट्राइकर है, जो हर समय विपक्ष पर आक्रमण करने की सोचता है। उनका लिंक-अप प्ले, चपलता और परिष्करण उच्चतम स्तर का है और शायद लीग में सर्वश्रेष्ठ तथा गोल्डन बूट विजेता बनने का उनका यही कारण है।

आईएसएल के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है और इसके सभी मैचों का आयोजन गोवा में होगा।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   21 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story