फ्रिट्ज ने शापोवालोव को हराया, खिताबी मुकाबला तियाफो से

Japan Open: Fritz beats Shapovalov, takes on Tiafo in the title match
फ्रिट्ज ने शापोवालोव को हराया, खिताबी मुकाबला तियाफो से
जापान ओपन फ्रिट्ज ने शापोवालोव को हराया, खिताबी मुकाबला तियाफो से
हाईलाइट
  • जापान ओपन: फ्रिट्ज ने शापोवालोव को हराया
  • खिताबी मुकाबला तियाफो से

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने निर्णायक सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए डेनिस शापोवालोव को शनिवार को 6-3, 6-7(5), 6-3 से हराकर जापान ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रिट्ज का यह तीसरा एटीपी टूर फाइनल है।
फ्रिट्ज इस जीत के बाद अब अगले सप्ताह जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में पहली बार पहुंच जाएंगे।

शापोवालोव निर्णायक सेट में 3-1 की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और फ्रिट्ज ने लगातार पांच गेम जीतकर फाइनल में जगह बना ली। फ्रिट्ज का फाइनल में अपने हमवतन फ्रांसिस तियाफो से मुकाबला होगा जिन्होंने सूनवो क्वोन को 6-2, 0-6, 6-4 से हराया।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Oct 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story