जापान ओपन : सिंधु, सायना बाहर, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत और प्रणय

Japan Open: PV Sindhu out, Srikanth and Pranoy in quarterfinal
जापान ओपन : सिंधु, सायना बाहर, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत और प्रणय
जापान ओपन : सिंधु, सायना बाहर, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत और प्रणय

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान की नोजोमी ओकुहारा ने Korea Open Series के फाइनल में मिली हार का बदला पीवी सिंधु से ले लिया है। जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के दूसरे राउंड में ओकुहारा ने भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को 21-18, 21-8 से हरा दिया है। उनके अलावा सायना नेहवाल भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सायना को स्पेन की कैरोलिना मारिन ने  21-16, 21-17 से हराया। हालांकि पुरुष वर्ग में भारत की उम्मीदें अभी भी जिंदा है। किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणय ने अपने दमदार प्रदर्शन से जापान ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दूसरे राउंड में ही बाहर हुई सिंधू, सायना
पीवी सिंधु को विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सीधे गेमों में हार झेलनी पड़ी। एक समय पहले सेट में सिंधु 18-16 से बढ़त पर थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लय खोई और पहला गेम 21-18 से गंवा बैठी। दूसरे गेम में पीवी सिंधु पूरी तरह से ऑउट ऑफ फॉर्म दिखी। उन्होंने दूसरा गेम 8-21 से गंवा दिया। इस तरह 47 मिनट के अंदर ही पीवी सिंधु ने अपने घुटने टेक दिए।

उधर, सायना का मुकाबला कैरोलिना मारिन से था। पहले गेम में एक समय सायना 14-10 से आगे थी लेकिन यहां से वे एकदम पिछड़ी ओर 21-16 से पहला गेम हार गई। दूसरे गेम में कैरोलिना शुरू से ही सायना पर भारी पड़ी और 21-13 से दूसरा गेम भी जीतकर सायना को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

किदाम्बी और प्रणय क्वार्टर फाइनल में
किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणय ने टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने हॉन्गकॉन्ग के हु युन को आधे घंटे में 21-12, 21-11 से हराकर अंतिम-आठ में प्रवेश कर लिया। उनका अगला मुकाबला विश्व चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। वहीं अमेरिकी ओपन चैंपियन एच.एस. प्रणय पुरुष एकल में चीनी ताईपे के सु जेन हाओ को 21-16, 23-21 से हराने में सफल रहे। अब वह चीन के शी युकी से भिडेंगे।

सौरभ-प्रणीत पहले ही राउंड में हो चुके हैं बाहर
पहले राउंड में सौरभ वर्मा का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-3 चीनी खिलाड़ी लिन डान से हुआ। इस मुकाबले में सौरभ 21-11, 15-21, 13-21 से हार गए। जबकि सांई प्रणीत को भी कोरिया के ली डोंग केयून ने21-23, 21-17, 21-14 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इनके अलावा अश्विनी पोनप्पा और सत्विक साईराज की जोड़ी भी मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के चौथे वरीय प्रवीण जॉर्डन और देबी सुसांतो से हारकर बाहर हो गई है।

Created On :   21 Sept 2017 5:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story