बड़े खिलाड़ी ही बनते हैं बुमराह के 'पहले शिकार', इस बार डिविलियर्स हुए 'बोल्ड'

Jasprit Bumrah dismissed big players in his first wicket in all format
बड़े खिलाड़ी ही बनते हैं बुमराह के 'पहले शिकार', इस बार डिविलियर्स हुए 'बोल्ड'
बड़े खिलाड़ी ही बनते हैं बुमराह के 'पहले शिकार', इस बार डिविलियर्स हुए 'बोल्ड'

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। न्यूलैंड्स के मैदान में खेले जा रहे इस टेस्ट में टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू किया। इसी के साथ बुमराह टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 290वें प्लेयर बन गए हैं। बुमराह की खास बात रही है कि उन्होंने अपने हर डेब्यू मैच में बड़े खिलाड़ियों को ही आउट किया है और इस बार अपने डेब्यू टेस्ट में बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बैट्समैन एबी डिविलियर्स को "क्लीन बोल्ड" किया।

33वें ओवर की आखिरी बॉल पर लिया विकेट

पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम जब बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही। अफ्रीकी टीम को शुरू में भुवनेश्वर कुमार ने 3 झटके दे डाले। इसके बाद एबी डिविलियर्स और कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पारी को संभाला। डिविलियर्स और डु प्लेसिस क्रीज पर जम चुके थे। तभी 33वें ओवर में बॉल बुमराह के हाथ में आई। बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल पर डिविलियर्स (65) को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने अपना पहला शिकार एबी डिविलियर्स को बनाया।

हर डेब्यू मैच में करते हैं बड़े शिकार

टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर में से एक जसप्रीत बुमराह अपने हर डेब्यू मैच में बड़े शिकार करते हैं। बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को आउट किया था। इसके बाद 26 जनवरी को बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया। अब टेस्ट में डेब्यू करते हुए उन्होंने एबी डिविलियर्स को आउट किया। एक खास बात ये है कि बुमराह ने IPL में अपना पहला शिकार विराट कोहली को बनाया था। 

दुनिया के नंबर-3 बॉलर हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने वनडे और टी-20 में कमाल की बॉलिंग की है और इसी के बलबूते बुमराह दुनिया के तीसरे नंबर के बेस्ट बॉलर हैं। ICC की वनडे रैंकिंग में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं, जबकि टी-20 में भी वो इसी नंबर पर हैं। बुमराह ने अभी तक 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 56 विकेट हैं। वहीं 32 टी-20 में बुमराह 40 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह IPL के 47 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट चटकाए हैं। 

 

Created On :   6 Jan 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story