वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भाला फेंक के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने 'कांग'

javelin thrower Davinder Singh Kang qualify for a final in World Athletics Championship
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भाला फेंक के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने 'कांग'
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भाला फेंक के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने 'कांग'

डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर देविंदर सिंह कांग ने इतिहास रच दिया है। इससे पहले किसी भी विश्व चैम्पियनिशप के भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले कांग पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा क्वालिफाई दौर से ही बाहर हो गए।

इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी भी विश्व चैम्पियनशिप में पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंचा था। कांग आखिरी क्वालिफाइंग राउंड के बाद सातवें स्थान पर रहे। उनका यह प्रदर्शन इसलिये भी सराहनीय है, क्योंकि मई में दिल्ली में इंडियन ग्रांप्री में उन्हें कंधे में चोट लगी थी। कल वह कंधे पर पट्टी बांधकर खेले। सफलता के बाद कांग ने कहा कि जब मुझे पता चला कि नीरज ने क्वालिफाई नहीं किया तो मैं फाइनल राउंड के लिये क्लालिफाई करना चाहता था। मैं देश के लिये कुछ करना चाहता था। ऐसा कुछ जो कभी किसी भारतीय ने नहीं किया हो। भगवान की कृपा से मैं ऐसा करने में कामयाब रहा।

आखिरी प्रयास में भी सफल

क्वालिफाई दौर में ग्रुप बी में उतरे कांग ने तीसरे और आखिरी थ्रो में 83 मी. मार्क को छुआ। उन्होंने 84.22 मीटर का थ्रो फेंका। पहले थ्रो में उन्होंने 82.22 मी. फेंका था, जबकि दूसरे में 82.14 मीटर ही फेंक सके। कंधे की चोट से जूझ रहे कांग पर आखिरी प्रयास में 83 मी. फेंकने का दबाव था, जो उन्होंने कर दिखाया।

शनिवार को होगा फाइनल

इससे पहले ग्रुप ए क्वालिफाई में उतरे नीरज ने सर्वश्रेष्ठ 82.26 मीटर का थ्रो पहले प्रयास में फेंका। जूनियर विश्व रिकार्ड धारी नीरज का दूसरा प्रयास फाउल रहा और तीसरे में वह 80.54 मीटर तक ही थ्रो कर सके। ग्रुप ए से 5 और ग्रुप बी से 7 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया। चैंपियनशिप का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

Created On :   11 Aug 2017 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story