फ्री ट्रांसफर पर टॉटेनहम से जुड़े जोए हार्ट
By - Bhaskar Hindi |18 Aug 2020 10:30 PM IST
फ्री ट्रांसफर पर टॉटेनहम से जुड़े जोए हार्ट
लंदन, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बनर्ले और मैनचेस्टर सिटी के पूर्व गोलकीपर जोए हार्ट ने फ्री ट्रांसफर एजेंट के तौर पर टॉटेनहम हाट्सपर के साथ करार किया है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, हमें यह घोषणा करते हुए हुए खुशी हो रही है कि जोए हार्ट ने 2022 तक के लिए हमारे साथ करार कर लिया है।
इंग्लैंड के लिए खेल चुके 33 साल के हार्ट ने 2019-20 सीजन में बनर्ले का साथ छोड़ा था। इससे पहले उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के साथ दो प्रीमियर लीग, दो लीग कप और एक एफए कप खिताब जीता था।
बनर्ले से अलग होने के बाद हालांकि हार्ट को कोई करार नहीं मिल सका था।
जेएनएस
Created On :   18 Aug 2020 10:30 PM IST
Next Story