जेपी डुमिनी ने एक ओवर में बनाए 37 रन, लेकिन कैसे?

JP Duminy creates new record smashes 37 runs in an over
जेपी डुमिनी ने एक ओवर में बनाए 37 रन, लेकिन कैसे?
जेपी डुमिनी ने एक ओवर में बनाए 37 रन, लेकिन कैसे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेज जेपी डुमिनी ने फर्स्ट क्लास मैच के एक ओवर 37 रन बनाए। इसके साथ ही डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिस्ट-ए मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इस डॉमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के वनडे मैच में डुमिनी ने केप कोबरा की तरफ से खेलते हुए एक ओवर में 37 रन बटोरे। हालांकि डुमिनी डॉमेस्टिक मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चूक गए।


कैसे बनाए एक ओवर में 37 रन? 

दरअसल, डुमिनी ने लिस्ट-ए मैच के आखिरी ओवर की 4 बॉलों में लगातार 4 सिक्स लगाए। 5वीं बॉल पर डुमिनी ने 2 रन लिए। इसके बाद आखिरी बॉल नो बॉल हो गई, जिसपर डुमिनी ने चौका जड़ा और उसके बाद अगली फ्री हिट वाली बॉल पर उन्होंने एक और छक्का लगाया और ओवर में 37 रन बना दिए।

सिर्फ 37 ओवरों में ही जीत गई डुमिनी की टीम

साउथ अफ्रीका लिस्ट-ए का ये मैच नाइट्स और केप कोबरा टीम के बीच में खेला जा रहा था। पहले बैटिंग करते हुए नाइट्स की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए। जवाब में डुमिनी की केप कोबरा टीम ने सिर्फ 37 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 245 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।

डुमिनी ने बनाए 70 रन

इस मैच में जेपी डुमिनी ने 37 बॉल में 70 रन की इनिंग खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189 का रहा। डुमिनी ने अपनी इनिंग में 7 सिक्स और 2 चौके लगाए, जिसमें से 5 सिक्स तो उन्होंने आखिरी ओवर में ही लगा दिए। बता दें कि डुमिनी के 70 में से 50 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आए थे।

जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने बनाए थे 39 रन

लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के एल्टन चिगुंबरा के नाम है। चिगुंबरा ने 2013-14 में ढाका में शेख जमाल टीम की तरफ से खेलते हुए एक ओवर में 39 रन बनाए थे। उस ओवर में चिगुंबरा ने 4 सिक्स और 3 चौके लगाए थे। इसके साथ ही इस ओवर में 2 वाइड बॉल और एक नो बॉल भी फेंकी गई थी।

इंडिया की तरफ से रैफी गोमेज के नाम है रिकॉर्ड

वहीं इंडिया की तरफ से लिस्ट-ए मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केरल के रैफी गोमेज के नाम है, जिन्होंने 2009-10 में हैदराबाद के रवि तेजा के एक ओवर में 35 रन बटोरे थे। इसके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी 2001 में इंडिया-बी के बॉलर सुखविंदर सिंह के ओवर में 34 रन बनाए थे।

लिस्ट-ए अब तक 19 बार 30 से ज्यादा रन बने

लिस्ट-ए क्रिकेट में अभी तक 19 बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इसमें से 4 बार ये रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में बना है। 

Created On :   20 Jan 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story