कैलिस, अब्बास, स्थालेकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

Kallis, Abbas, Sthalekar inducted into ICC Hall of Fame
कैलिस, अब्बास, स्थालेकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
कैलिस, अब्बास, स्थालेकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, आस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास को रविवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

यह समारोह वर्चुअली आयोजित किया गया जिसमें सुनील गावस्कर, मेल जोंस और शॉन पोलक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं वसीम अकरम, ग्रैम स्मिथ और एलिसा हिली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम की मेजबानी ऐलन विलकिंस ने की।

कैलिस अपने देश के चौथे और अब्बास पाकिस्तान के छठे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं। वहीं लिसा 27वीं आस्ट्रेलियाई और नौवीं महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इसमें जगह मिली है, इसमें पांच आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

कैलिस ने इस पर कहा, मैंने जब खेलना शुरू किया था तब मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। मैंने किसी तरह के सम्मान के लिए क्रिकेट नहीं खेली है। मैं हमेशा चाहता था कि मैं जिस टीम के लिए खेलू उसके लिए मैच जीतूं।

उन्होंने कहा, लेकिन जब कोई खेल में सफल होता है तो सम्मान मिलना अच्छा लगता है।

लिसा ने कहा, मैं जब आस्ट्रेलियाई टीम में आई तो खुशनसीब थी कि मैं बेलिंदा क्लार्क, कारेन रोल्टन और कैथरीन फिट्जपेट्रिक जैसी खिलाड़ियों से मुझे सीखने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, उनसे और बाकी खिलाड़ियों से मिले मार्गदर्शन ने मुझे फोकस रखा और यह भी सुनिश्चित किया की माहौल अच्छा रहे। मेरी सभी टीम की साथियों को शुक्रिया। इसमें कोई शक नहीं है कि यह सब मेरे परिवार के समर्थन के बिना नहीं हो सकता था। उनके बिना मैंने जो हासिल किया है वो नहीं कर सकती थी।

वहीं अब्बास ने कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। महान क्रिकेटरों की सूची में आना मेरे लिए काफी उत्साहित करने वाली बात है। इस महान खेल ने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं हूं। धन्यवाद क्रिकेट।

एकेयू/आरएचए

Created On :   23 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story