T-20 : कामरान ने 71 गेंद पर ठोके 150 रन, सलमान के साथ मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kamran akmal and salman butt highest score opening partnership in t20
T-20 : कामरान ने 71 गेंद पर ठोके 150 रन, सलमान के साथ मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
T-20 : कामरान ने 71 गेंद पर ठोके 150 रन, सलमान के साथ मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने T-20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए धुआंधार 71 गेंद पर 150 रन ठोक डाले। इसी मैच में कामरान ने सलमान बट के साथ मिलकर T-20 क्रिकेट की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई है। दोनों ही धाकड़ बल्लेबाजों ने T-20 में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 209 रन की साझेदारी की है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय T-20 कप में लाहौर व्‍हाइट्स टीम की ओर से इस्लामाबाद के खिलाफ इन दोनों ने यह कारनामा किया। कामरान-बट की जोड़ी ने केंट के जेएल डेनली और डीजे बेल के 207 रनों के पहले विकेट की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। डेनली-बेल ने यह रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी T-20 क्रिकेट में एसेक्‍स के खिलाफ बनाया था। कामरान-बट की ओर से की गई यह साझेदारी (209) T-20 क्रिकेट के किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

इस दौरान कामरान ने जहां 12 छक्‍कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए वहीं सलमान बट ने 49 गेंदों में 55 रन बनाए। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में लाहौर की टीम ने 20 ओवर में बिना विकेट खोए 209 रन बनाए थे। इस मैच में जहां लाहौर टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा, वहीं इस्लामाबाद की टीम महज 100 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में लाहौर टीम ने 109 रनों से जीत दर्ज की।

कामरान ऐसे पहले पाकिस्‍तानी और विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए जिन्‍होंने किसी T-20 मैच में 150 रन बनाए हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। दक्षिण अफ्रीका बल्‍लेबाज ने T-20 मैच में नाबाद 126 रन की पारी खेली थी। गौरतलब है कि सलमान बट स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच वर्ष का प्रतिबंध झेल चुके हैं। प्रतिबंध पूरा करने के बाद बट ने हाल ही में पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

Created On :   25 Nov 2017 11:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story