भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इतनी बड़ी जीत हासिल करना बेहद शानदार : विलियम्सन

Kane Williamson praises his bowlers for winning the fourth ODI against India
भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इतनी बड़ी जीत हासिल करना बेहद शानदार : विलियम्सन
भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इतनी बड़ी जीत हासिल करना बेहद शानदार : विलियम्सन
हाईलाइट
  • भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में मिली जीत का श्रेय विलियम्सन ने अपने गेंदबाजों को दिया
  • मैच में न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके

डिजिटल डेस्क, हेमिल्टन। भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत से खुश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इतनी बड़ी जीत हासिल करना बेहद शानदार है। इस जीत का श्रेय विलियम्सन ने अपने गेंदबाजों को दिया है। 

न्यूजीलैंड ने सेडॉन पार्क पर गुरुवार को टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत से मिले 93 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर मैच जीता। यह वनडे क्रिकेट में भारत का सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। मैच में न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 3 विकेट लिए। टॉड एसले और जेम्स नीशाम को 1-1 सफलता हासिल हुई। बोल्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

इस मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, हमें उम्मीद नहीं थी कि पिच ऐसा कमाल करेगी। भारत को इस स्कोर पर रोकना हमारे लिए बेहतरीन रहा। मैं टीम के सभी गेंदबाजों को इस जीत का श्रेय देता हूं। भारत जैसी टीम के खिलाफ ऐसी जीत मिलना शानदार बात है।

हेमिल्टन वनडे मैच में मिली जीत से टीम खुश है लेकिन कप्तान विलियम्स ने इस बात को भी माना है कि वेलिंग्टन पर खेले जाने वाले मैच की परिस्थितियां अलग होंगी। विलियम्सन ने कहा, हम हमेशा जीत के लिए खेलते हैं और इस मैच का प्रदर्शन शानदार था। हालांकि, वेलिंग्टन में परिस्थितियां अलग होंगी और वहां चुनौतीयां भी अलग होंगी, लेकिन इस मैच में मिली यह जीत अच्छी थी।

Created On :   31 Jan 2019 5:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story