#KargilVijayDiwas के 18 साल, सहवाग ने रियल हीरोज को किया SALUTE

#KargilVijayDiwas tribute by virendra sehwag
#KargilVijayDiwas के 18 साल, सहवाग ने रियल हीरोज को किया SALUTE
#KargilVijayDiwas के 18 साल, सहवाग ने रियल हीरोज को किया SALUTE

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कारगिल विजय दिवस पर ट्वीटर पर देश के जवानों को सलाम किया है। उन्होंने लिखा,#करगिलविजयदिवस ( #KargilVijayDiwas ) के 18 साल। उन लोगों को श्रद्धांजलि जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपनी जान गंवा दी। हमारे सच्चे नायकों, हमारे सैनिकों को सलाम...।

पूरे देश में हर साल 26 जुलाई के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में याद किया जाता है। वर्ष 1999 में पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने ​कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की सरजमीं पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसके फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच मई से लेकर जुलाई तक युद्ध चला। 26 जुलाई को भारत ने इस युद्ध में जीत हासिल की। लेकिन जीत के साथ इस ​युद्ध में देश के सैकड़ों जवान के शहीद होने का दर्द भी शामिल था। जिसे आज भी यद् किया जाता है। 

Created On :   26 July 2017 9:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story