कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं : अगरकर

- कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं : अगरकर
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि दिनेश कार्तिक का कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी छोड़ना और इयोन मोर्गन का टीम का नया कप्तान बनना सही कदम नहीं था।
16 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कार्तिक ने कोलकाता की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था।
अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स फैन वीक पर कहा, यह सही कदम नहीं था। सात मैचों के बाद जब आप अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, तो मेरी राय में यह सही कदम नहीं है। इससे टीम को नुकसान होता है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह देखने को मिला। भले ही यह एक कठिन मैच था।
मोर्गन के कप्तान बनते ही कोलकाता को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
अगरकर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह सही कदम था। आप एक सत्र के दौरान एक निश्चित कप्तान को लेकर योजना बनाते हैं। अंक तालिका में चौथे स्थान पर होने के बावजूद ऐसा फैसला करना मेरे लिए हैरानी भरा था।
हालांकि कोलकाता ने अगले मैच में वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। कोलकाता की टीम नौ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
- -आईएएनएस
ईजेडए/आरएचए
Created On :   20 Oct 2020 7:31 PM IST