एक और युवा क्रिकेटर ने की सगाई, जल्द बनेंगे दूल्हा !

KKR batsman Nitish Rana gets engaged to girlfriend Sacchi Marwah
एक और युवा क्रिकेटर ने की सगाई, जल्द बनेंगे दूल्हा !
एक और युवा क्रिकेटर ने की सगाई, जल्द बनेंगे दूल्हा !
हाईलाइट
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज ने की सगाई
  • क्रिकेटर नितीश राणा ने गर्लफ्रेंड साची मारवाह से की सगाई
  • साथी क्रिकेटर ने शेयर की सगाई की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल विराट कोहल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी से शुरू हुआ क्रिकेटर्स की शादियों का सिलसिला जारी है। विरुष्का के बाद टीम इंडिया या फिर भारत के कई क्रिकेटर्स ने अपने प्यार के रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया है, तो कुछ ने सगाई कर ली है। अब इस सूची में एक और युवा खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नितीश राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। नितीश राणा की गर्लफ्रेंड का नाम साची मारवाह है। 

 

Image result for NITISH RANA-sachi marwah

 

नितीश-साची ने की सगाई 

युवा क्रिकेटर्स नितीश राणा ने अपनी गर्लफ्रैंड साची मरवाह के साथ सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि नितीश और साची की सगाई रविवार को हुई...नितीश की सगाई की तस्वीरें दिल्ली की टीम के उनके साथी ध्रुव शोरे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज को देखने से लग रहा है कि ध्रुव शोरे भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

 

Image result for NITISH RANA-sachi marwah

 

नितीश की गर्लफ्रैंड साची मारवाह दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से आर्किटेक्ट हैं। नितीश और साची सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर पहले ही शेयर कर चुके हैं, जिससे साफ है कि दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया है। साची-नितीश की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

 

 

Related image


IPL-11 में दिखा नितीश का दम 

 

नितीश राणा ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल-11 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। नितीश राणा बाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल के दौरान नितीश ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई बार कमाल दिखाया । आईपीएल-11 में राणा ने 15 मैचों में 304 रन बनाए थे यही नहीं आरसीबी के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान राणा ने लगातार दो गेंदों पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के विकेट हासिल किए थे। इस दौरान राणा ने विराट को आउट करने के बाद अपशब्द भी कहे थे जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और बाद में राणा ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी।  
 

Created On :   12 Jun 2018 8:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story