तो इस कारण भारत-श्रीलंका के बाकी वनडे मैचों में नहीं गाया जाएगा नेशनल एंथम

know why national anthem will not sung during ind vs sl odi series
तो इस कारण भारत-श्रीलंका के बाकी वनडे मैचों में नहीं गाया जाएगा नेशनल एंथम
तो इस कारण भारत-श्रीलंका के बाकी वनडे मैचों में नहीं गाया जाएगा नेशनल एंथम

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 5 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को पल्लेकल में खेला जाएगा। किसी भी इंटरनेशनल मैच की शुरुआत से पहले हमेशा दोनों देशों के नेशनल एंथम बजाए जाते हैं लेकिन भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के बाकी मैचों में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि श्रीलंका किसी भी सीरीज के पहले ही मैच में नेशनल एंथम गाने के सिद्धांत को मानता है। इसलिए बचे हुए 4 मैचों में किसी भी देश का नेशनल एंथम नहीं गाया जाएगा। 

सीरीज के पहले मैच में ही बजता है नेशनल एंथम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम का कहना है कि श्रीलंका हमेशा से इस सिद्धांत को मानता आया है कि किसी भी सीरीज के पहले मैच में ही नेशनल एंथम को बजाया जाए।  उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज में भी इसी परंपरा को माना गया था। उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो गॉल में खेला गया था, सिर्फ उसी मैच में दोनों देशों के नेशनल एंथम को बजाया गया था, लेकिन बाकी के दो टेस्ट में ऐसा नहीं किया गया था। 

अब टी-20 में बजेगा नेशनल एंथम

टेस्ट सीरीज के पहले मैच गॉल टेस्ट में नेशनल एंथम बजाया गया था। इसी तरह से 5 वनडे की सीरीज के पहले मैच में भी दोनों देशों के नेशनल एंथम को बजाया गया था और अब 6 सितंबर को दोनों देशों के बीच होने वाले एकमात्र टी-20 मुकाबले में नेशनल एंथम बजाया जाएगा।

पहले वनडे में 9 विकेट से जीती थी टीम इंडिया

20 अगस्त को दांबुला में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत से इस सीरीज की शुरुआत की थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने इंडिया को 217 रनों का टारगेट दिया था। जिसे टीम इंडिया ने केवल 28.5 ओवर में ही चेज़ कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने 132 और कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 197 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। 

Created On :   24 Aug 2017 9:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story