भारत-आयरलैंड दूसरा टी-20 मैच आज, टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव

डिजिटल डेस्क, डबलिन । टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा। पहले मैच में भारत ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया था। शुक्रवार को जब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की होगी।
सीरीज में 1-0 से आगे हैं भारत
बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड पर 76 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित-धवन ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली थी। दोनों की बीच 160 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। पहले मैच में धवन ने 45 गेंदों में 74 और रोहित ने 61 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने पहले मैच में 208 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई थी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और यजुवेन्द्र चहल ने तीन विकेट झटके थे।
टीम में हो सकता है बदलाव
पहले टी-20 में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में टीम में बदलाव करने के संकेत दिए थे इससे उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को दूसरे टी-20 के दौरान भारतीय टीम में कुछ बदलाव संभव हैं। आयरलैंड के ठीक बाद भारत इंग्लैड दौरे पर रवाना हो जाएगी ऐसे में कप्तान कोहली दूसरे टी-20 में अपनी बैंच स्ट्रैंथ को मौका दे सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल।
आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, एंडी मैक्ब्राइन, केविन ओब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैनकिन, जेम्स शेनॉन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन।
Created On :   29 Jun 2018 10:12 AM IST