मैकग्राथ ने कोहली को बताया मौजुदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, लार्ड्स टेस्ट के लिए दी यह सलाह

- ग्लेन मैकग्राथ ने कोहली पर अपनी राय रखी।
- मौजुदा समय में कोहली वर्ल्ड नंबर एक बल्लेबाज।
- मैकग्राथ ने कहा कि भारत के लिए लार्ड्स का मुकाबला होगा कठिन।
डिजिटल डेस्क, रोहतक। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने कोहली पर अपनी राय रखी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैकग्राथ ने सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली की तारीफ की। मैकग्राथ ने कहा कि कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं। मौजुदा समय में कोहली वर्ल्ड नंबर एक बल्लेबाज होने के सही हकदार हैं। हालांकि इस महान गेंदबाज ने कोहली को "ऑल-टाइम ग्रेट" मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोहली फिलहाल अपने करियर का आधा रास्ता ही तय कर पाए हैं और उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए अभी काफी आगे जाना है। बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।
मैकग्राथ ने कहा कि भारत के लिए लार्ड्स का मुकाबला कठिन होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है और यह उनको मेंटली स्ट्रांग बनाएगी। मैकग्राथ ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि यह भारतीय टीम के लिए एक कठिन चुनौती होगी। हालांकि भारतीय टीम ने पहले भी खुद को साबित किया है और टीम में वापसी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।" आगामी टेस्ट से पहले मैकग्राथ ने कहा कि दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को साबित करके दिखाया है। जबकि ईशांत और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। आगामी टेस्ट मैच में भारत को टीम परफॉर्मेंस देने की जरूरत है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।
इसके साथ ही मैकग्राथ ने भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टिप्पणी की। मैकग्राथ ने कहा कि टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर पर बैन और उनकी अनुपस्थिति से रिजल्ट में काफी अंतर आएगा। यह भारतीय टीम के लिए एडवांटेज का काम करेगा।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके बाद इसी साल भारत को तीन टी-20 मैच, चार टेस्ट मैच और तीन ODI मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है।
Created On :   6 Aug 2018 8:13 PM IST