KOREA OPEN 2018: सायना क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्री-क्वार्टर में किम गा उन को हराया

KOREA OPEN 2018: Saina beat Kim in pre-quarter final, reached in quarter-finals
KOREA OPEN 2018: सायना क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्री-क्वार्टर में किम गा उन को हराया
KOREA OPEN 2018: सायना क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्री-क्वार्टर में किम गा उन को हराया
हाईलाइट
  • क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना नोजोमी या यिप पुई यिन में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
  • सायना ने किम को सीधे सेटों में 21-18
  • 21-18 से हराया

डिजिटल डेस्क, सियोल। भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने गुरुवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम गा उन को हराया। वर्ल्ड नंबर-10 सायना ने 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-78 किम को सीधे सेटों में 21-18, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह बनाई। 

पहले हाफ में सायना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आसानी से किम पर अपना दबदबा बनाते हुए 16-13 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी ने अंक बटोरते हुए भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना स्कोर 18-20 कर लिया था। यहां लंदन ओलम्पिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता सायना ने गेम प्वाइंट हासिल करते हुए पहला गेम किम के खिलाफ 21-18 से अपने नाम किया। उसके बाद दूसरे गेम में किम ने वापसी की और सायना को 9-5 से पीछे किया।

हार न मानते हुए एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी ने 13-13 से स्कोर बराबर कर दिया। स्कोर बराबर होने के बाद सायना ने खेल में वापसी की ओर किम को पछाड़ते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा या हांगकांग की यिप पुई यिन में से किसी एक खिलाड़ी से होगा। 
 

Created On :   27 Sept 2018 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story