कोविड-19 : भूपति बोले, जब तक हो सके, घर में ही रहने का सोचा है

Kovid-19: Bhupathi said, as long as possible, thought to stay at home
कोविड-19 : भूपति बोले, जब तक हो सके, घर में ही रहने का सोचा है
कोविड-19 : भूपति बोले, जब तक हो सके, घर में ही रहने का सोचा है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपित ने कहा है कि कोविड-19 के कहर के दौरान वह जितना हो सके, घर में रहने के बारे में ही सोच रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और सभी लोग एक तरह से घर में कैद हैं। भूपति ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा, मैं कोविड-19 के समय में घर में ही रह रहा हूं और मेरी योजना जितना हो घर में ही रहने की है। मैं सानिया मिर्जा, बजरंग पूनिया, सानिया नेहवाल को भी इसके लिए नामांकित करता हूं।

वीडियो में भूपति टेनिस गेंद से खेलते नजर आ रहे हैं। कोविड-19 के कारण पूरे देश में 24 मार्च से लॉकडाउन है। ऐसे में भूपति अपने घर में रहकर समय बिता रहे हैं। भारत में अभी तक कुल 78,000 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं, जबकि 2500 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

Created On :   14 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story