कोविड-19 : धनराज पिल्लई ने दान में दिए 5 लाख रुपये
By - Bhaskar Hindi |6 April 2020 2:31 PM IST
कोविड-19 : धनराज पिल्लई ने दान में दिए 5 लाख रुपये
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लई ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने इस बात की जानकारी दी।
धनराज से पहले सोमवार को ही भारत के बिलियडर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी इस फंड में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
आडवाणी ने ट्वीटर पर लिखा, बड़े कार्य में छोटा सा योगदान। प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पांच लाख रुपये की मदद। आइए इंसानियत के लिए जागरुकता, प्यार फैलाएं।
इस महामारी में कई खिलाड़ियों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं।
Created On :   6 April 2020 8:01 PM IST
Next Story