कोविड-19 : एफ1 ने आस्ट्रियन ग्रां प्री को दी हरी झंडी

By - Bhaskar Hindi |4 July 2020 2:00 PM IST
कोविड-19 : एफ1 ने आस्ट्रियन ग्रां प्री को दी हरी झंडी
हाईलाइट
- कोविड-19 : एफ1 ने आस्ट्रियन ग्रां प्री को दी हरी झंडी
स्पीलबर्ग, 4 जुलाई (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 और एफआईए ने 4000 कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद आस्ट्रियन ग्रां प्री को हरी झंडी दे दी है। एफ-1 ने बीते सात दिन में यह टेस्ट कराए थे।
एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।
फॉर्मूला-1 की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा है, एफआईए और फॉर्मूला-1 शुक्रवार को इस बात की पुष्टि करते हैं कि शुक्रवार 26 जून से लेकर गुरुवार दो जुलाई तक हमने 4,032 टेस्ट कराए थे जिनमें हमारे ड्राइवर, टीम, स्टाफ शामिल थे। उनमें से एक भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है।
उन्होंने कहा, एफआए और फॉर्मूला-1 यह जानकारी टूर्नामेंट की सत्यता और पारदर्शिता के लिए जारी कर रहा है। टीम और व्यक्तियों की कोई विशेष जानकारी नहीं दी जाएगी और सात दिनों में परिणाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
Created On :   4 July 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story