कोविड-19 : मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष की मौत
By - Bhaskar Hindi |1 April 2020 11:30 AM IST
कोविड-19 : मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष की मौत
पेरिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के फुटबाल क्लब मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। क्लब ने बताया कि डियोफ 68 साल के थे और 2005 से 2009 तक क्लब के अध्यक्ष रहे थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान क्लब दो बार लीग 1 में दूसरे स्थान पर रही थी और दो बार फ्रेंच कप के फाइनल में पहुंची थी।
क्लब ने ट्विटर पर लिखा, पेप हमेशा मार्सेली के दिल में क्ल्ब के महान शिल्पकार के रूप में रहेंगे।
लीग दे फुटबाल प्रोफेशनल (एलएफपी) ने कहा, पत्रकार, एजेंट, मार्सेली के अध्यक्ष पेप ने अपनी पूरी जिंदगी फुटबाल के लिए समर्पित कर दी।ं
फ्रांस और लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर डजीब्रिल ने कहा, आज फ्रांस फुटबाल ने एक महान इंसान को खो दिया। मैं आज बेहद दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Created On :   1 April 2020 5:00 PM IST
Next Story