कोविड-19 : कोहली ने ट्रिम एट होम चैलेंज शुरू किया
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्रिम एट होम चैलेंज को शुरू किया है, जिसके तहत वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते नजर आ रहे हैं।
भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोहली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ऐसे में जबकि हम सभी घर के अंदर हैं, तो ऐसी चीजें महत्वपूर्ण हो जाती हैं जोकि आपको आपको अच्छा महसूस कराती हैं। अच्छी तरह से तैयार रहना उन चीजों में से एक है जो मुझे जोन में रखता है।
उन्होंने कहा, इसलिए मैं घर पर दाढ़ी को ट्रिम कर रहा हूं और खुद को एक नया लुक दे रहा हूं। अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग ट्रिम एट होम की चुनौती लें और अपना नया रूप दें।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोहली के इस पोस्ट पर मजाकिया जवाब दिया है। पीटरसन ने लिखा, क्या यह आपको ग्रे से छुटकारा दिलाता है दोस्त?।
- - आईएएनएस
Created On :   18 April 2020 9:30 PM IST