कोविड-19 : लेवर कप 2021 तक के लिए स्थगित
By - Bhaskar Hindi |18 April 2020 4:19 AM IST
कोविड-19 : लेवर कप 2021 तक के लिए स्थगित
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन डीसी। लेवर कप का चौथा सीजन जो 25 से 27 सितंबर-2020 को होना था उसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को रोजर फेडरर की मैनेजमेंट कंपनी टीडी गार्डन ने शुरू किया था। अब यह टूर्नामेंट 24 से 26 जुलाई-2021 को खेला जाएगा।
फेडरर ने एक बयान में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लेवर कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस स्थिति में सभी चीजों को ध्यान में रखकर यह सही फैसला है। उन्होंने कहा, एक अच्छी बात यह है कि टीडी गार्डन अगले साल लेवर कप का आयोजन करेगी। मुझे इसका इंतजार है। इस टूर्नामेंट के चेयरमैन टॉनी गॉडसिक ने कहा, हमें इस टूर्नामेंट पर फैसला लेना था। हम जानते हैं कि हमारे जुनूनी प्रशंसकों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा जो निराशाजनक है।
Created On :   17 April 2020 10:00 PM IST
Next Story