कोविड-19 संकट के बीच चीन में बास्केटबॉल लीग बहाल

Kovid-19 restores basketball league in China amid crisis
कोविड-19 संकट के बीच चीन में बास्केटबॉल लीग बहाल
कोविड-19 संकट के बीच चीन में बास्केटबॉल लीग बहाल

डिजिटल डेस्क, क्विंगडाओ। कोविड-19 महामारी के कारण करीब पांच महीने तक स्थगित रहने के बाद एक बार फिर से चीन बास्केटबॉल लीग (सीबीए) की शनिवार को शेनडोंग प्रांत में शुरुआत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीग के शुरू होने के बाद इसके पहले मुकाबले में झेजियांग लायंस ने नेनजिंग मंकी किंग्स को 112-95 से मात दी।

झेजियांग की टीम पहले क्वार्टर में 34-25 की बढ़त बनाए हुई थी। दूसरे क्वार्टर में नेनजिंग ने वापसी की और वह बराबरी करने से एक अंक ही पीछे थी। लेकिन झेजियांग ने भी बढ़त कायम कर ली। झेजियांग के लिए हू जिन्क्यू ने सर्वाधिक 26 अंक और 17 रिबाउंड अंक हासिल किया। नेनजिंग के लिए ली होंगपेंग ने सर्वाधिक 23 अंक बटोरे। कोरोनावायरस के कारण सीबीए को एक फरवरी को स्थगित कर दिया गया था। लीग के सभी बाकी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

 

Created On :   20 Jun 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story