क्रोविनोविच ने वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ दोबारा किया करार

Krovinovich renegotiated with West Brom Club
क्रोविनोविच ने वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ दोबारा किया करार
क्रोविनोविच ने वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ दोबारा किया करार
हाईलाइट
  • क्रोविनोविच ने वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ दोबारा किया करार

लंदन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब वेस्ट ब्रोम ने क्रोएशिया के मिडफील्डर फिलिप क्रोविनोविच के साथ दोबारा करार किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय क्रोविनोविच पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा से वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ जुड़े हैं। वह पिछले सीजन में लोन पर वेस्ट ब्रोम के साथ जुड़े थे। उन्होंने पिछले सीजन में वेस्ट ब्रोम क्लब के लिए 40 मैचों में तीन गोल किए थे।

वेस्ट ब्रोम ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेल्सी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उसे 3-0 की बढ़त लेने के बावजूद 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

क्रोविनोविच ने कहा, मुझे पता है कि इसमें थोड़ा समय लगा। लेकिन अब मैं यहां हूं और यह चीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है। परिवार में वापसी करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   29 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story