ला लीगा : इबर ने रियल बेतिस को 2-0 से दी मात

By - Bhaskar Hindi |1 Dec 2020 2:01 PM IST
ला लीगा : इबर ने रियल बेतिस को 2-0 से दी मात
हाईलाइट
- ला लीगा : इबर ने रियल बेतिस को 2-0 से दी मात
सेविले (स्पेन), 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों के दम पर इबर ने सोमवार को यहां खेले गए ला लीगा के मुकाबले में रियल बेतिस क्लब को 2-0 से हरा दिया।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच हाफ गोलरहित रहने के बाद इबर ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे।
टीम के लिए पहला गोल जापान के फॉरवर्ड योशिनोरी मुटो ने 49वें मिनट में जबकि दूसरा गोल ईस्टबन बुजरेस ने 54वें मिनट में पेनाल्टी पर किया।
रियल बेतिस की छह मैचों में यह लगातार तीसरी और पांचवीं हार है। हार के अब वह 15वें स्थान पर खिसक गई है। इबर की टीम इस जीत के बाद 12वें नंबर पर पहुंच गई है। इबर की टीम पिछले सात मैचों में अब तक केवल एक ही मैच हारी है।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   1 Dec 2020 7:31 PM IST
Tags
Next Story