वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं लाबुशैन

Labushan is ready to open in the absence of Warner
वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं लाबुशैन
वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं लाबुशैन
हाईलाइट
  • वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं लाबुशैन

सिडनी, 30 नवंबर (आईएएनएस)। दाएं हाथ के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा है कि वह डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने को तैयार हैं।

वार्नर को दूसरे वनडे में ग्रोइन में चोट लग गई थी जिसके कारण वह भारत के खिलाफ बाकी के बचे सीमति ओवरों के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

इसका मतलब है कि वार्नर बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लाबुशैन के हवाले से लिखा है, निश्चित तौर पर, अगर मुझसे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पूछा जाता है तो मैं यह करना पसंद करूंगा। हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है। लेकिन हां मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा।

उन्होंने कहा, नंबर-4 पर मेरा काम स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से अपना खेल खेलना है।

आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 374 का स्कोर किया था और दूसरे वनडे में 389 रनों का।

दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 104 रन बनाए थे। लाबुशैन ने 61 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया था।

उन्होंने कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तब स्टीव बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय साझेदारी बनाने और उनके साथ खड़े रहने की बात थी। जब वह आउट हो गए तो मैंने और मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए।

उन्होंने कहा, पारी के आखिरी में अपना काम करना अच्छा रहा। ऐसा करने का मुझे मौका नहीं मिलता। मुझे लगता है कि यह काफी अहम है।

एकेयू

Created On :   30 Nov 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story