ड्रैग फ्लिकिंग सीखना मेरे करियर का टनिर्ंग प्वाइंट: गुरजीत
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर गुरजीत कौर पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय टीम की अहम सदस्य रही हैं। गुरजीत का मानना है कि ड्रैग फ्लिकिंग सीखना उनके करियर का टनिर्ंग प्वाइंट रहा है।
24 साल की गुरजीत ने कहा, मुझे लगता है कि ड्रैग फ्लिकिंग तकनीक को ठीक से सीखना मेरे करियर का टनिर्ंग प्वाइंट रहा है। हर किसी की हॉकी टीम में भूमिका होती है और मैं हमारे लिए एक अच्छा ड्रैग-फ्लिकर बनने की भरपूर कोशिश में लगी रहती हूं। मुझे अपने साथियों और प्रशिक्षकों से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि वह 2012 में जूनियर राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने से पहले इस कला के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखती थी।
गुरजीत ने कहा, 2012 में जूनियर नेशनल कैंप में शामिल होने से पहले मुझे ड्रैग फ्लिकिंग के बारे में अच्छी जानकारी नहीं थी। मैं कैंप में शामिल होने से पहले ड्रैग फ्लिकिंग का अभ्यास करती थी, लेकिन मैंने तकनीक की बुनियादी बातों को ठीक से नहीं सीखा था। जब मैं शिविर में शामिल हुई, तब ही मुझे ड्रैग फ्लिकिंग की मूल बातें समझ में आईं और मैं अपने करियर के दौरान इस पर बेहतर बनी रही।
यह पूछे जाने पर कि कोई एक चीज जिसने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सफल एथलीट बनने में मदद की है, गुरजीत ने कहा कि लगातार कड़ी मेहनत ने उन्हें नीचे नहीं झुकने दिया।
उन्होंने कहा, किसी भी सफल एथलीट के लिए कड़ी मेहनत करना सबसे महत्वपूर्ण है। मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और इसलिए मैं इसका आनंद ले रही हूं। मैं अभ्यास सत्र के दौरान हमेशा कड़ी मेहनत करती हूं और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानती।
ईजेडए-एसकेपी
Created On :   24 Aug 2020 4:00 PM IST