वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। गुरुवार को लॉर्ड्स में वर्ल्ड इलेवन और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने 72 रनों से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड इलेवन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 199 रन ठोक डाले। 200 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन टीम का कोई भी खिलाड़ी रंग में नहीं दिखा और पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 127 रनों पर ही ढेर हो गई। वर्ल्ड इलेवन की ओर से श्रीलंका के तिथासा परेरा ने 37 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच का आयोजन पिछले साल वेस्ट इंडीज में आए तूफान में क्षतिग्रस्त हुए पांच स्टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए फंड एकत्रित करने के लिए किया गया था।
वेस्ट इंडीज ने दिया 200 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को एविन लुइस ने धमाकेदार शुरुआत दी। लुइस ने महज 26 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि उनके साथी ओपनर क्रिस गेल रंग में नहीं दिखे 28 गेंदों में महज 18 रन ही बना पाए। लुइस के अलावा सैमुअल्स ने 22 गेंदों पर 43 रन और दिनेश रामदीन ने 25 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारियां खेलीं। वर्ल्ड इलेवन की ओर से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट हासिल किए। शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिला।
127 रनों पर सिमटी वर्ल्ड इलेवन
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन शुरुआत से ही पटरी से उतरती नजर आई। दूसरे ही ओवर में रसल ने तमीम इकबाल को लुइस के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया । तिथासा परेरा के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज टिक कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। परेरा ने 37 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। अंत में वर्ल्ड इलेवन की पूरी टीम 16.4 ओवर में 127 रन बनाकर सिमट गई। टाइमल मिल्स चोट के कारण मैदान पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वेस्ट इंडीज की ओर के विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन विकेट लिए, जबकि सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल ने 2-2 और के पॉल और ब्रैथवेट ने 1-1 विकेट लिया।
Created On :   1 Jun 2018 11:53 AM IST